केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि जालौन के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है। यहां के छात्रों को और व्यापार करने वाले लोगों को अब बार-बार कानपुर, झांसी, लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कागजों की पूरी प्रक्रिया उरई में ही पूरी होगी। जिससे उन्हें जल्द से जल्द पासपोर्ट मिल जाएगा।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है। तब से पासपोर्ट ऑफिस का विस्तार लगातार हो रहा है। यहां के छात्र और व्यवसायी जालौन में कई दिनों से पासपोर्ट ऑफिस की मांग कर रहे थे। जिसके बाद विदेश मंत्रालय को इसके लिए पत्र लिखा था। जिनके अनुमोदन पर जालौन के लोगों के लिए यह सुविधा मिलनी शुरू हुई है। अभी उरई के पोस्ट ऑफिस में इसका कार्यालय बनाया गया है। जल्द से जल्द इसे नया भवन भी मिल जाएगा। इस कार्यक्रम में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की एवं व्यापार संघ के प्रदेश महामंत्री जी दिलीप सेठ जी जेडीसी बैंक के अध्यक्ष मुन्नू कोरी जी एवं सांसद प्रीति निधि प्रोफेसर रविकांत द्विवेदी जी लखनऊ से विदेश मंत्रालय से आए हुए क्षेत्रीय प्रभारी कनिष्क शर्मा जी मौजूद रहे

Share.