टीवी के मरीज बढ़ने से लोग भयभीत।
************************

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी देवरिया  : भाटपार रानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला सहायक दीपक शर्मा से टी. बी.पेसेंटो के बारे मे जानकारी की गयी

तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन चार – पांच टी.बी.मरीज़ की बलगम की जांच ट्रू नेट मसीन द्वारा की जाती है,जिसमे लगभग दो पेसेंट पॉजिटिव हो रहे है।

मरीज बढ़ने के सम्बन्ध मे बताया कि पिछले साल जो करोना काल था उसका प्रभाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फेफड़े पर पड़ा है ।

जब पूछा गया कि पाजिटिव मरीज़ को क्या सलाह देते है ,तो बताया कि सबसे पहले उनको दवाईया दी जाती है जो छ: महीने तक खानी है,इसके अलावा मास्क लगाने,सुपाच्य भोजन खाने, नियमित साफ सफाई रखने की सलाह दी जाती है। यदि मरीज़ दवा का पूरा कोर्स खा लेता है तो मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

Share.