उत्तर गोवा के अंजुना के एक अस्पताल में बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. डीएसपी (मापुसा) जिवबा दलवी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं.

होटल में बेचैनी होने के बाद ले जाया गया था अस्पताल

सुबह उन्हें होटल में बेचैनी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’ उन्होंने कहा कि पुलिस को सुबह नौ बजे फोन पर मामले की जानकारी मिली. डीएसपी ने कहा कि अंजुना में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, ‘संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस ने पोस्टमॉर्टम जांच के लिए डॉक्टरों की एक समिति गठित करने को लेकर गोवा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग को पत्र लिखा है.’ मामले की जांच जारी है.

फोगाट के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है और हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने पूरे मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है. उनकी बहन रमन ने हिसार में रिपोर्टरों को बताया कि फोगाट ने फोन कर बताया था कि वह खाना खाने के बाद स्वस्थ नहीं महसूस कर रही हैं. उन्होंने बताया, ‘‘फोगाट ने बताया कि वह घबराहट महसूस कर रही है. उन्हें कुछ गलत होने या उनके खिलाफ साजिश होने का अहसास हो गया था. आज सुबह हमें खबर मिली कि अब वह नहीं है.’’ रमन ने बताया कि फोगाट को पहले कोई बीमारी नहीं थी

सीबीआई जांच की मांग
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने पूरे मामले की सीबीआई से उन ‘‘संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कराने की मांग की जिससे अचानक उनकी मौत हुई. आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने फोगाट की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की. फोगाट के फतेहाबाद स्थित पैतृक गांव के लोगों ने भी पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. ग्रामीण भूप सिंह ने कहा, ‘‘हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है…उनकी मौत की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.’’

फोगाट ने कुछ हरियाणवी फिल्मों में भी काम किया था. वह हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूटान कलां गांव की रहने वाली थीं. उन्होंने वर्ष 2006 में टीवी एंकर के तौर पर करियर शुरू किया. उनकी स्कूली शिक्षा फतेहाबाद से हुई थी और स्नातक उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से की थी.फोगाट ने कुछ दिन पहले हिसार में जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था

टिकटॉक’ ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई फोगाट रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं

Share.