कुर्सी और टेबल मौजूद, पुलिस कर्मी नदारत

■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■■

सोहनपुर, देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चेक पोस्ट जो बिहार सीमा पर स्थित हैं अक्सर तैनात चौकी प्रभारी व आरक्षी बल चेक पोस्ट छोड़ गायब रहते है।

पुलिस विभाग द्वारा शराब,मादक पदार्थ पशु तस्करी आदि लगाम लगाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जाते हैं। स्थानीय लोगों की चर्चा को मानें तो बिहार सीमा पर पुलिस द्बारा बने प्रवेश द्वार पर भी आरक्षी बल दिखाई नहीं देते हैं। जिससे तस्करों का हौसला बुलंदी पर हैं।

चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी के सम्बन्ध में लोग बताते हैं कि उपनिरीक्षक अपने सहयोगियों के साथ फोटो निकालवाकर अपना कोरम पूरा कर लेते हैं। फरियादियों को कुर्सी पर किसी के उपस्थित नहीं होने के कारण मजबूरन थाने जाना पड़ता है

थानाध्यक्ष बनकटा दिलीप सिंह ने बताया कि चेक पोस्ट पर हर समय किसी न किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी रहती है अगर ड्यूटी कोई गायब मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Share.