आयोजित हुआ एक शाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम कार्यक्रम

■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ FOCUSNEWS24X7

■■■■■■■■■■■■■■■

प्रतापपुर (देवरिया )उत्तर प्रदेश के जिला-देवरिया के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के पटखौली गांव में भारत के महान वैज्ञानिक व राष्ट्रपति रहे देशरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर एक शाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान भारत के विकास में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की योगदान की विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम को कवि व पत्रकार मक़सूद अहमद भोपतपुरी,आप नेता अनिल पांडेय,एडवोकेट सन्त कुमार पांडेय, इंजीनियर प्रमोद चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता सैय्यद अंसारी,लोकगायक सुबाष यादव,छात्र मु० मुस्ताक आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम के संयोजक दिव्यांग शिक्षक अकबर अली ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

यहां मुख्य रूप से पवन प्रजापति,अजहरुद्दीन, साहिल,रोहित,असलम,मुमताज,अशरफ,खुर्शेद,आरिफ,अंकित पासवान,अनुज,प्रिंस,युवराज, पीयूष, आकाश,अशरफ,नीतीश, रवि,लड्डू आदि मौजूद रहे।

Share.