अवैध असलाह कार सहित 3 अभियुक्तों को पूंछ पुलिस ने दबोचा

 

पूंछ थाना पूंछ पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्त को चार पहिया वाहन,चोरी करने के उपकरण,मोबाइल फोन,नगदी एवं अवैध असलाह – कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ पुलिस द्वारा अवैध शराब व चोरी की रोकथाम के लिए की जा रही थी चेकिंग।

तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम धौरका से अमगांव के जाने वाले रास्ते पर कुछ बदमाश कार में चोरी की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलते ही बिना देर किए अरुण कुमार तिवारी टीम के साथ धौरका- अमगांव मार्ग पर जा पहुंचे। वहाँ बदमाश चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखकर बदमाश कार को स्टार्ट कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर रोक लिया। कार से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों ने अपना नाम मिथुन वाल्मीकि पुत्र साबर निवासी बम्हरौली थाना मोठ, इमरान उर्फ छोटू पुत्र मजीद खान निवासी मोठ, गुढ़ागुढ़ी का नाका सब्जी मंडी थाना कम्पू जिला ग्वालियर स्थाई पता गांव छीमक थाना चिनौर जिला ग्वालियर व अनिल जाटव पुत्र मुरारी जाटव निवासी मोहल्ला सिंधिया नगर थाना यूनिवर्सिटी जिला ग्वालियर स्थाई पता गांव आरून जिला ग्वालियर बताया। पुलिस ने मिथुन से 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर 02 अदद कारतूस एक मोबाइल चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ, इमरान उर्फ छोटू से एक आदत देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद कारतूस 1 अदद चाबियों का गुच्छा व 1 अदद प्लास्टिक के थैले में 1 अदद हथोड़ा,लोहा 1 अदद पेचकस 1 अदद प्लास लोहे, सरिया लोहे की नुकीली व मुडी हुई,1अदर सब्बल लोहा चोरी के उपकरण व अनिल जाटव से अन्य सामान बरामद किया।

 

 

 

Share.