थाना पूंछ थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई मे ग्राम सराय से गुमशुदा हुए व्यक्ति सटोले पुत्र अधरू उम्र 70 वर्ष को थाने मे सूचना के 12 घंटे के अंदर भ्रमण तथा पूछताछ करते हुए अथक प्रयास से प्रातः 6 बजे एरच थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया  ।

घटना के संबंध मे आपको बताते चले आवेदक रोहित कुमार पुत्र गंगाचरण निवासी ग्राम सराय थाना पहुंच जिला झांसी द्वारा 2910 2022 को मध्य रात्रि समय करीब 1:00 लिखित तहरीर दी गई कि उनके दादाजी सटोले पुत्र अध्रू उम्र करीब 70 वर्ष अपने घर से बिना बताए गुमशुदा हो गए हैं

इसके पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया।।पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद

Share.