देवरिया में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बिना केवाईसी के नहीं मिलेगी । भारत सरकार के स्तर से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 13 वी किस्त का भुगतान केवल उन्ही किसानो को किया जायेगा जिनका भूलेख अंकन पुरा हो चुका है। जिन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर ई केवाईसी करा लिया है साथ ही किसानों के बैंक खातों का आधार सीडिंग और एमपीसीआई से लिंक हो गया है। गांव में ई केवाईसी भूलेख अंकन बैंक खातों के आधार पर सीडिंग से बचें किसानों की सूची चस्पा कराते हुए ग्राम पंचायतों में खुली बैठक संपन्न कराई जाएगी जिसमें राजस्व कृषि विभाग के कर्मचारी बैंक और जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कृषि विभाग के सभी विकास खंड स्तर स्थित राज्य की कृषि बीज भंडार पर 17,23 व30 जनवरी को केवाईसी होगी।
उप निदेशक कृषि विकेश कुमार ने बताया कि जिन किसानों के द्वारा भूलेख अंकन आधार सीडिंग और ई के वाई.सी नहीं कराई गई है वह अभियान के तहत अवश्य करा ले,तभी किसानो को 13वी किश्त प्राप्त हो सकेगी।

Share.