मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं सडक सुरक्षा के सम्बन्ध मे बैठक ली प्रमुख सचिव परिवहन ने

रिपोर्ट  : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■■■

प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, उ०प्र० शासन एवं महानिदेशक, उपाम एल०वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें निःशुल्क शिक्षा ले सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना से बच्चों के भविष्य को सही राह पर चलने का अवसर प्रदान करेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य, उप निदेशक समाज कल्याण झांसी मंडल झांसी एस०एन० त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share.

Author reputation” is consistently cited as one of the main factors that influence a News writing decision. If you’re seen as an authority on your News topic, readers will interest your News and read it. One of the best ways to be seen as an authority is to have a great Author Bio. Now Omprakash Udainiya is the Best Author for Focusnews24x7 This is doubly true for media and social media. Most people in media work very hard under tight deadlines and don’t have time to read long news or even pitch emails. But a good author bio cuts right to the point by saying: so Omprakash Udainiya is an important person I need to pay attention to.