पेंशन संकल्प दिवस

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी  focusnews24x7 

■■■■■■■■■■

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पेंशन शहीद रामाशीष सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा एवम केंडिल मार्च का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अयोजित हो रहे है।

उसी क्रम में आज के सी पी इण्टर कॉलेज मोठ झांसी में श्रद्धांजलि सभा एवम केंडिल मार्च आदर्श इंटर कॉलेज मोठ से गांधी प्रतिमा के सी पी इंटर कॉलेज मोठ तक गया।

जिला संरक्षक गोपाल सिंह यादव ने कहा कि 7 दिसंबर 2016 को हम सभी पेंशन विहिनों की बुढ़ापे की लाठी के लिए शहीद हुए रामाशीष सिंह जी की शहादत बेकार नहीं जाएगी पुरानी पेंशन बहाली तक यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
अटेवा के जिला सह संयोजक बृजेंद्र प्रताप ने कहा कि राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड पंजाब चार राज्यों में पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु जी के सतत संघर्ष एवं कुशल नेतृत्व में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हुई है वह दिन दूर नही जब पूरे देश व सभी राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी। अटेवा के सोशल मीडिया प्रभारी श्यामकरन कुशवाह जी ने कहा की पुरानी पेंशन हम सभी शिक्षक कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है और हम सभी अपने हक के लिए संघर्ष पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली तक जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में के सी पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय राठौर ,जवाहर अनुरागी ,शैलेंद्र खरे,सतीश द्विवेदी, अशोक गौतम ,धर्म सिंह यादव, राम बहादुर ,सुशील गुप्ता, सोमनाथ सिंह,शैलेंद्र अग्रवाल, राहुल शर्मा, राम रतन पाल, दिनेश यादव,छोटेलाल, अमीनुद्दीन,रूपानी गुप्ता, गरिमा बाजपाई , आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार अहिरवार, उमाशंकर पटेल,ओम प्रकाश दांगी,शिवदत्त मिश्र,सुनील कुमार, हरिकेश बहादुर, श्याम कांत शर्मा बृजेश वर्मा, अजय पटेल, अनंतराम तिवारी, सीताशरण मिश्रा, भुवनेंद्र वर्मा, लोकेन्द्र पटेल आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अटेवा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्यामकरण कुशवाहा ने किया।

Share.