देवरिया,भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के पूर्वी छोर यू पी – बिहार बार्डर पर स्थित रतसिया कोठी ब्रिटिश सरकार के जमाने से ख्याति प्राप्त रहा है।लेकिन आज ओजस्वी, समाजसेवक व शिक्षाविद डा.तेज प्रताप सिंह के अथकपरिश्रम से यू पी ही नहीं कई प्रदेश मे रतसिया कोठी ख्याति प्राप्त कर लिया है।इन्होने जनपद ही नहीं मंडल मे शिक्षा के क्षेत्र मे अपना अलग स्थान बनाया है। इसीक्रम मे आज प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कॉलेज रतसिया कोठी के 19 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्य क्रम आयोजित हुआ। इस  कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवरिया जनपद के जिलाधिकारी श्री अखंड प्रताप सिंह जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर श्री योगेंद्र नाथ सिंह जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया श्री शिव चंद राम, श्री रमेश चंद सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री महेंद्र प्रसाद रहे।  आये हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आये हुए अतिथीगण, अभिभावकों और मीडिया साथियों का कुलप्रमुख ने हृदय से आभार जताया।

Share.