मुहल्ला शांतिनगर के पेयजल व विद्युत पोल लगवाये जाने की मांग उठाई प्रशासन से

बार्ड-7 शांतिनगर के सभासद माताप्रसाद ने प्रशासन से उठाई जनहित में मांग

 

उरई(जालौन)। नगर पालिका परिषद उरई के बार्ड-7 शांतिनगर के कांग्रेस सभासद माताप्रसाद अहिरवार ने मुहल्ले के लोगों की समस्या को देखते हुए बार्ड में पेयजल एवं बिद्युत पोल लगवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।बार्ड सभासद माताप्रसाद अहिरवार ने बताया कि ठेकेदार समाधियां जो कि नगर पालिका परिषद उरई के ठेकेदार है जिन्होंने पानी की लाइन तो बिछायी है मगर मुहल्ले में कनेक्शन नहीं दे रहा है जिससे पीने के पानी की किल्लत लोगों को उठानी पड़ रही है। इसके अलावा लाइट के खम्मे तथा पानी के कनेक्शन करवाये की मांग प्रशासन से उठाई है उन्होंने बताया कि सरकारी हैण्डपम्प जो लगे है वह खराब है।जिसकी बजह से मुहल्ले के लोगों को पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।उन्होंने बताया कि पानी की टंकी से सप्लाई चालू ठेकेदार द्वारा नहीं की जा रही है जबकि मुहल्ले के लोग कनेक्शन लेने को तैयार है। उन्होंने मांग की है नलकूप से पेयजल की सप्लाई और विद्युत पोल लगवाये जाये जिससे मुहल्ले के लोगों की समस्या दूर हो सके।

Share.