भारत जोड़ो’ यात्रा के पहुंचने से पहले ‘राजस्थान कांग्रेस संकट’ को करना होगा खत्म,

रिपोर्ट  : विनय पचौरी focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■

  •  वेणुगोपाल की 29 नवंबर को जयपुर की आगामी यात्रा तय हुई.
  • बैठक मे अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे
  • यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बयानबाजी या अनुशासनहीनता से दूर रहने की कड़ी चेतावनी

सूत्रों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल और प्रियंका से मुलाकात कर दिल्ली आए वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राजनीतिक संकट पर विस्तार से चर्चा की.
उसके बाद वेणुगोपाल की 29 नवंबर को जयपुर की आगामी यात्रा तय हुई.

जानकारी के अनुसार अपने जयपुर दौरे के दौरान वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण के लिए गठित समितियों की बैठक करेंगे, जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे.

सूत्रों ने बताया, इस दौरान वह दोनों से अलग-अलग बात कर मसले का हल निकालने की भी कोशिश करेंगे और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बयानबाजी या अनुशासनहीनता से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी देंगे।

Share.