रामपुरा पुलिस आटा पुलिस ने अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कटियार ने अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर सतपाल यादव व अन्य पुलिस वल के साथ मुकद्दमा अपराध संख्या 21/2024 धारा 379/411 मे फरार चल रहे 25 – 25 हजार के इनामियां अभियुक्तो को असलहे सहित गिरफ्तार किया।
उधर थानाध्यक्ष आटा अजय सिंह के सहयोगी इटौरा चौकी प्रभारी मोहित यादव ने 02 वारण्टी अभियुक्त रामकरन प्रजापति, निवासी कुनेठा,सेवाराम उर्फ सहू निवासी इमिलिया को गिरफ्तार किया।
उक्त प्रकरण मे अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने पत्रकारो को इस प्रकार बताया