केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना अभी सौ दिन की भी नहीं हुई, मगर भर्ती रैलियों में उमड़ता युवाओं का सैलाब उजली तस्वीर सामने लाया है। यूपी के 76 जिलों से लगभग आठ लाख युवाओं ने ‘अग्निवीर’ के लिए आवेदन किए हैं, जो पिछली भर्तियों की तुलना में 30 फीसदी से ज्यादा हैं।

सेना भर्ती कार्यालय आगरा की देखरेख में यहां 20 सितंबर से अगले दस अक्तूबर तक 12 जनपदों के पौने दो लाख से अधिक युवा देश-सेवा के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे। कमोवेश यही स्थिति मुजफ्फरनगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम की है। यहां भी इसी अवधि में मेरठ भर्ती कार्यालय 13 जनपदों के लगभग 1.65 लाख युवाओं की शारीरिक-मानसिक परीक्षा लेगा। इस बार आगरा में लगभग 29 फीसदी और मेरठ में 32 फीसदी अधिक आवेदन हैं।

Share.