हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में रहा एस आर विद्यालय का दबदबा

उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिए छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत रंग लाई:अशोक राठौड़

 

 

 

 

 

 

 

 

उरईः दिनांक 20 अप्रैल 2024-उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित हुए हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में एस.आर.इण्टर कालेज एवं एस.आर. बालिका इण्टर कालेज, उरई जालौन का परिणाम उत्कृष्ट रहा। परीक्षा परिणाम के बारे में विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 153 छात्रायें तथा 208 छात्र जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में 199 छात्रायें तथा 282 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें से हाईस्कूल में 151 छात्रायें, 207 छात्र तथा इण्टर में समस्त 199 छात्रायें, 277 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का संयुक्त परीक्षाफल 99% रहा।

इण्टरमीडिएट में सम्मिलित कुल 481 छात्र/छात्राओं में 357 छात्र/छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इसमें से 123 छात्र/छात्राओं ने (75 प्रतिशत से अधिक अंक) प्राप्त कर ऑनर्स तथा हाईस्कूल में सम्मिलित 361 छात्र/छात्राओं में 325 छात्र/छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इसमें से 145 छात्र/छात्राओं ने ऑनर्स श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।

इण्टरमीडिएट में छात्रा राधिका गुप्ता ने 500 में से 480 (96%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, जनपद में चतुर्थ एवं प्रदेश में दसवाँ स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय स्तर पर इण्टरमीडिएट में राधिका गुप्ता 480 (96%), मोहिनी जादौन 473 (94. 6%), मेहेर प्रतीक 465 (93%), आलोक राठौर 461 (92.2%), सूर्यांशु प्रजापति 459 (91.6%), सुप्रिया प्रजापति 458 (91.6%), जानवी सेंगर और खुशी सोनी 454 (90.8%), खुशनुमा 450 (90%) एवं हाईस्कूल में अंशुल प्रजापति 567 (94.5%), अभिषेक पाल 551 (91.8%), रिया सिंह परमार 550 (91.66%), वारिस 549 (91.5%), राधिका सिंह और सत्यम 547 (91.16%), सोहिनी जादौन 542 (90.3%), आयुष पाल 541 (90.16%), प्रिया सोनी 540 (90%) अंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

सफल छात्र/छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर, चेयरमेन डा.सी.पी. गुप्ता, प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी, बालिका की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता सहित समस्त अध्यापकगणों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।

Share.