खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाकर मसालों के संग्रहित किए गए नमूनें

  • विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही होगी Fssa act 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही।

देवरिया सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न मसालों के 03 नमूनें संग्रहित किए गए।
रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा श्याम बिहारी एण्ड संस, मोहन रोड देवरिया से खड़ा मसाला का नमूना संग्रह किया गया। मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अर्जुन रोड देवरिया से धनिया पाउडर का नमूना संग्रह किया गया। सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा राजेश प्रसाद गुप्ता, गल्ला मंडी नई बाजार देवरिया से हींग का नमूना संग्रहित किया गया।
संग्रहित किए गए नमूनें खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर Fssa act 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
*

Share.