भारतीय नौसेना को स्कॉरपीन क्लास अटैक सबमरीन आईएनएस वागीर अपने समय से एक महीने पहले ही मिल गई है।
इसके समुद्री ट्रायल्स 12 नवंबर 2020 से चल रहे थे. इसमें हथियार लगाने से लेकर सभी काम को पूरा करने में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बाकी पनडुब्बियों से कम समय लिया है।
इसे प्रोजेक्ट-75 के तहत बनाया गया है.

Share.