एंबुलेंस स्टाफ के सराहनीय कार्य “अपनी सूझबूझ के साथ रास्ते में ही महिला की डिलीवरी कराई   ” 

■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट:पंकज रावत

   ■■■■■■■■■■

चिरगांव झांसी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव संचालित एंबुलेंस के कर्मचारी आजकल ईमानदारी से डॉक्टरों का फर्ज निभाते दिख रहे हैं उन्होंने लोगों में एंबुलेंस कर्मचारी के प्रति विश्वास बना दिया कि मरीज को एंबुलेंस में रहने को समझो कि वह अस्पताल में ही है उन्हें कोई दिक्कत  नहीं होगी एक ऐसा ही डिलीवरी

ईएमटी विश्वजीत पटेल व पायलट कर्मवीर सिंह ने अपनी सूझबूझ के साथ रास्ते में ही महिला की स्वस्थ डिलीवरी कराई

मामला चिरगांव ब्लॉक के ग्राम बारेई से है दीपशिखा w/o रोहित यादव ने एंबुलेंस गाड़ी की मदद ली और चिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया है तभी रास्ते में अचानक महिला को अधिक  पीड़ा  देख ईएमटी विश्वजीत पटेल व पायलट कर्मवीर सिंह ने अपनी सूझबूझ के साथ रास्ते में ही महिला की डिलीवरी कराई जिसमें जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं माता और उसके बच्चे को ईएमटी ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया इनके सराहनीय कार्य को देख क्षेत्र में भी काफी चर्चाएं व परिजन में ईएमटी व पायलट के सराहनीय कार्य को देख काफी चर्चाएं सुर्खियों में है

Share.