मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है-आचार्य पुणेशानन्द अवधूत

रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

प्रतापपुर, देवरिया,9 फरवरी, गुरुवार
बिकास खण्ड बनकटा के ग्राम सभा मिश्रौली काली माई मंदिर के प्रांगण में स्थित आनन्द मार्ग स्कूल ध्यान मंदिर में आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में अखण्ड कीर्तन सिद्ध महामन्त्र”बाबा नाम केवलम” व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।मेडिकल कैम्प 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।कैम्प में डा0 मिथिलेश कुमार MD जनरल फिजिसियन (D U),डा0 अनूप कुमार,B.A.M.S.(BU) जनरल फिजिसियन एन्ड सर्जन,मैरवा,डा0 शुभम शर्मा, B.A.M.S.(B.H.U.),X.R.M.O.सिटी हॉस्पिटल वाराणसी, रेसिडेंट डाक्टर”गोरक्ष हॉस्पिटल, गोरखपुर,डा0 एल0 के0 कुमार,B.H.M.S.B.R.A.(BU) जनरल फिजिसियन,प्रतापपुर,डा0 विवेक सिंह,Acu. MD(राजस्थान),डा0 रेनू सिंह Acu.MD (राजस्थान) स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा0 सरिता शर्मा Acu.MD(राजस्थान),स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा0 अमित कुमार,B.A.M.S.(B.H.U.)जनरल फिजिसियन ,चर्म एवं एलर्जी रोग,डा0 कमल किशोर,मेडिकल ऑफिसर,विहार सरकार,डा0 प्रशांता सिंह,स्त्री रोग विशेषज्ञ,उपस्थित रहेंगे।उक्त बातें आचार्य पुणेशानन्द अवधूतएवं आचार्य ज्योतिषमान ब्रह्मचारी ने कहा।अधिक से अधिक लोगो को मेडिकल कैम्प में आने की अपील भी किया।

Share.