सप्त दिवसिय श्रीराम कथा महोत्सव
रामकथा श्रवण से होती है पापों की नाश: दिलीप कृष्ण भारद्वाज
भाटपार रानी: देवरिया।क्षेत्र के लक्ष्मण चक गांव में सोमवार की शाम से सप्तदिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया।कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीराम कथा श्रवण से मनुष्य के सभी पापों का नाश हो जाता है। रामकथा अमृत के समान है।उन्होंने कहा कि यदि भक्त के अंदर भगवान की वास्तविक भक्ति है, तो उसे भगवान का दर्शन अवश्य होता है।भक्ति में लीन रहने वाले भक्तों पर भगवान की कृपा सदा बरसती रहती है।
कथावाचक ने मीराबाई, कबीरदास,तुलसीदास, बाल्मीकि आदि तमाम महर्षियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन महापुरुषों ने अपने आप को ईश्वर की भक्ति में लीन कर दिया था।
कथावाचक ने जब अपना भजन नैय्या लगा दो पार,मेरे सतगुरु—प्रस्तुत किया तो श्रोता झूम उठे।
कथा के संयोजक भाजपा के गोरखपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन सिंह कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।यहां मुख्य रूप से देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अन्तर्यामी सिंह,आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक सुभाष, अखिलेश्वर, राहुल, प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार पांडेय,पवन कुमार राय,हृदयालाल शर्मा, मनोज भारती, रामबली सिंह,अनिल शाही,संजय पटेल,उपेंद्र सिंह,चन्दन सिंह,बलिंद्र सिंह,सन्तोष गुप्ता,संत भृगुराशन, रणवंशी पटेल,राजवंशी पटेल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे