अमावस्या तिथि जब शनिवार के दिन होती है तो उसे शनि अमावस्या कहते हैं. इस दिन स्नान, दान-पुण्य करने का काफी अधिक महत्व है. इसके साथ ही आप पितरों का श्राद्ध और तर्पण भी कर सकते हैं. इस दिन कुछ कार्यों को करना काफी शुभ माना जाता है और कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है.

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. वहीं, अमावस्या जब शनिवार के दिन पड़ती है तो इसे शनि अमावस्या के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में शनि अमावस्या का काफी महत्व होता है. इसे  शनिश्चरी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन कुछ खास उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. अगर आपकी कुंडली में शनि ढैय्या, साढ़साती या शनिदोष है तो इस दिन कुछ उपायों को करने से आपको काफी लाभ मिल सकता है. शनि अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करना काफी शुभ माना जाता है.

Share.