कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर्: एसपी

भाटपार रानी देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के स्टेशन बाज़ार में 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था आर्केस्ट्रा देखने आए इंगुरी सराय गांव के रहने वाले लड़के एवं बंजरिया गांव के रहने वाले लड़के में किसी बात पर मारपीट हो गई इंगूरी के लड़के द्वारा द्वारा बंजरिया के लड़के का पिटाई कर दी गई।घायल लड़के को बनकटा पीएचसी ले जाया गया जहां सिर फट जाने के कारण डॉक्टर ने टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया ।दोनों पक्षों ने बनकटा थाना में कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर दी ।

बंजरिया गांव निवासी हरिवंश ने आरोप लगाया है कि 9 अक्टूबर को समझौते के लिए बनकटा थाने में बुलाया गया था इसी बीच समझौता कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग करने वाला कांस्टेबल चंदन शर्मा आया वह मेरे नाबालिक बेटे को पहली मंजिल स्थित बैरक में ले जाकर डंडे से पीटने लगा। चीख सुनकर मैं भी पहुंचा तो कांस्टेबल ने मुझे भी पीट दिया इसी संदर्भ में पुलिस अधीक्षक देवरिया ने संज्ञान लेकर आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने भाटपार देवरिया के सी ओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी है

Share.