समाजवादी पार्टी ने बसपा सरकार में रहे मंत्री वर्तमान में सपा के कद्दावर नेता नारायण दास अहिरवार को जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा का टिकट दिया

डकोर ब्लाक के सैदनगर गांव व हाल निवास राजेंद्र नगर निवासी नारायण दास अहिरवार ने 1982 में डीएस फोर से अपनी राजनीति की पारी की शुरूआत की। वर्ष 1984 में बीएसपी की स्थापना हो जाने पर वह अनेकों पदों पर रहे फिर 1992 में उरई विधानसभा क्षेत्र से बसपा का विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। फिर उनके कार्यों से प्रभावित होकर 2002 में जनपद जालौन का बसपा का  जिला अध्यक्ष भी बनाया गया फिर उन्हें 2005 में सुश्री मायावती जी के द्वारा सुरक्षित कोच विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर चुनाव लड़ने के लिए आश्वासन दिया गया था जिससे 2007 में चुनाव के पूर्व ब्रज लाल खबरी पूर्व सांसद को बुंदेलखंड का कोऑर्डिनेटर बनाकर भेजा तो वह ईनके बढ़ते राजनीतिक कद को देखते हुए इनका विधानसभा का टिकट कटवा दिया था फिर 2007 में बसपा की सरकार में उन्हें झांसी मंडल का कोऑर्डिनेटर तथा जल निगम का उपाध्यक्ष राज्य मंत्री बनाया गया अहिरवार जी कई जॉन बुंदेलखंड जोन कानपुर जोन बनारस जून देवीपाटन बस्ती मंडल जोन गोरखपुर जोन के कॉर्डिनेटर रहे अरे 2014 के लोकसभा के आम चुनाव के पहले इन्हें उत्तराखंड का प्रभारी बनाकर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ क्षेत्र के चुनाव के लिए भेजा गया था

अरे 2014 के बाद इन्होंने श्री मायावती की नीतियों से चिन्ह होकर पार्टी से दूरियां बना ली फिर इन्होंने समाजवादी पार्टी की बगैर सदस्यता लिए नगर पालिका उरई से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन भी किया था तथा डॉक्टर मानसिंह के विधान परिषद ग्रेजुएशन के चुनाव में भी मदद की थी।

फिर 2022 के विधानसभा आम चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव किया था

लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नाम का ऐलान होने पर उन्होंने कहा कि देश में आज मंहगाई से लोग त्रस्त है। कई लोगों को पेट भर खाना नसीब नहीं हो रहा है। वह लोगों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताएंगे और गठबंधन की सरकार बने। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

लोकसभा के पिछले चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को 581763 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजलाल खाबरी को 89606 मत मिले थे।बहुजन समाज पार्टी और सपा के गठबंधन के प्रत्याशी अजय सिंह पंकज 423386 मत मिले थे।इस बार गठबंधन प्रत्याशी को कांग्रेस और सपा के वोटों को जोड़कर देखने वाले समीकरणों के जरिए गठबंधन प्रत्याशी अपनी चुनावी नैया पार लगाने में जुट गए हैं।भाजपा के विजयी प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को 581763 मत मिले थे

Share.