खेलों से निखरता नेतृत्व और अनुशासन, डीआई-14 क्रिकेट लीग सीजन-2 का आगाज
कोंच। युवाओं में खेल प्रतिभा को मंच देने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय खेल मैदान में बुधवार को डीआई-14 क्रिकेट लीग सीजन-2 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में उत्साह, खेल भावना और जोश का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति सिंह एवं पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान सीरौठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उद्घाटन मुकाबला लहार दबंग लहार और महाराज 11 लहार के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने का अवसर दिया। मैदान पर चौकों-छक्कों के साथ खिलाड़ियों की ऊर्जा और रणनीति साफ झलकती रही।
इस अवसर पर आरपी निरंजन ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि जीवन में संघर्ष और सहयोग का पाठ भी पढ़ाते हैं।
आयोजन को सफल बनाने में अंशुल कुशवाहा, आदित्य द्विवेदी, विनय कुशवाहा एवं शिवम कुशवाहा की अहम भूमिका रही। समारोह के दौरान क्रिकेट के क्षेत्र में पूर्व में योगदान देने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायी बन गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. केदारनाथ निरंजन, सभासद मनोज इकड़या, रोहित कठेरिया, दंगल यादव, केशव बबेले, कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, सागर अग्निहोत्री, श्रीराम दुवे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डीआई-14 क्रिकेट लीग का यह आयोजन न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच भी बनता जा रहा है।





