उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किए अपने छात्र को सेंट जेवियर्स ने किया सम्मानित
रिपोर्ट पंकज यादव focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
- संजीव कुमार यादव ने विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर 2021 की पीसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुए।
- स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया
देवरिया। शिक्षा के क्षेत्र में सलेमपुर में अग्रणी शिक्षा संस्थाओं में एक सेंट जेवियर स्कूल के एक छात्र द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के कारण विद्यालय परिवार ने छात्र को सम्मानित किया।
बताते चलें कि संजीव कुमार यादव सेंट जेवियर स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर 2021 की पीसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुए हैं। उन्होंने बुधवार को स्वयं सेंट जेवियर स्कूल में आकर प्रधानाचार्य वीके शुक्ला से आशीर्वाद लिया।
उनके चयन होने के उपलक्ष में प्रधानाचार्य वीके शुक्ला ने उन्हें अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि संदीप यादव सहित सभी सफल छात्रों और प्रतिस्पर्धा में लगे विद्यार्थियों को संदीप जैसे होनहार छात्रों से प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ अभिनव नाथ तिवारी ने संदीप यादव को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापक गण की मौजूद रहे।