दिल्ली से लौट रहा छात्र जहरखुरानी का शिकार, जालौन में उतारा गया
■ बस में स्टूडेंट को बनाया जहरखुरानी का शिकार, जालौन में छात्र को उतारा गया बेहोशी की हालत में
दिल्ली से आ रही एक बस में जालौन का एक स्टूडेंट जहरखुरानी का शिकार हो गया।
मामला जालौन नगर के लोना मार्ग स्थित CO ऑफिस और काली माता मंदिर के पास का है। शताब्दी बस से उतारकर युवक को वहीं छोड़ दिया गया।
युवक ने अपना नाम कुनाल बर्मा पुत्र भगवान सिंह बताया, साथ ही अमर सिंह और अमन बर्मा का भी ज़िक्र किया। हालांकि, युवक नशे की हालत में होने के कारण ठीक से बोल नहीं पा रहा है। इसलिए उसकी पूरी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जालौन सीएचसी लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
👉 रिपोर्ट – महेश चौधरी, जालौन | Focus News 24×7