*खुले आसमान में उद्यमिता की उड़ान भरें युवा:डीएम*

देवरिया आज जागृति उद्यम केंद्र पूर्वांचल के बरपार केंद्र पर स्वयं सहायता समूह और महाविद्यालयी विद्यार्थियो के साथ ‘उद्यम आधारित देवरिया’ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद का समग्र विकास ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित उद्यमिता से ही संभव है। जनपद की बहुत बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। मखाना उत्पादन, मछली, गोटरी, मिलेट्स, सोयाबीन जैसे उत्पादों से जुड़कर युवा उद्यमिता का विकास कर सकते हैं। युवाओं के पास प्रतिभा की कमी नहीं है। उनके कौशल विकास में विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जागृति उद्यम केंद्र भी महत्वपूर्ण का निभा रहा है। युवाओं के पास उद्यमिता का खुला आसमान है, जिसमें उन्हें मजबूत इरादों से बड़ी उड़ान भरनी है।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूह की माहिलाओ को देश की सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों की सशक्त भागीदार बताया। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न उत्पादों से जुड़े क्लस्टर विकसित किया जाए। इस दौरान जागृति उद्यम केंद्र के संस्थापक शशांक मणि ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते कि जागृति रेल यात्रा व जागृति उद्यम केंद्र की महत्व और उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओ की आर्थिक उत्थान बड़े सामाजिक बदलाव व मजबूती को नए आयाम देते है। इस दौरान जागृति इनक्यूबेशन प्रबंधक विश्वास पांडेय ने जिलाधिकारी देवरिया और अन्य अतिथियों के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव,मनीष बजाज,विभा पांडेय, सुनीता कुशवाहा, शाहाना, प्रीति, आशुतोष मिश्र, मनोज वर्मा,अजय तिवारी,आनंद सिंह,दुर्गेश राय आदि उपस्थित थे।

Share.