आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करते ही प्रशासन आया हरकत में

 

सभी पार्टियों के लगे बैनर, होडिंगों को हटवाया प्रशासन ने

 

जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट होगा मतदान 20 मई को

 

उरई(जालौन)।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया है।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन करवाये जाने के उद्देश्य से समूचे जनपद एवं मुख्यालय पर लगे सभी राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार बैनर तथ होडिंगों को सख्ती के साथ हटवा दिया है।

 

इसके साथ ही आयोग द्वारा घोषित की गयी मतदान तिथियों और चरण के लिहाज से जालौन-गरौठा एवं भोगनीपुर लोकसभा सीट का मतदान पांचवें चरण यानि 20 मई को मतदान होगा।लोक- सभा चुनाव के मतदान की तिथियां घोषित ही पुलिस और प्रशासन सख्ती बरतना आज से ही शुरू कर दिया है।राजनैतिक दलों द्वारा लगाये गये बैनरों व होडिंगों को प्रशासन की देखरेख में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने हटाये जाने का काम शुरू कर दिया।

Share.