देवरिया, जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 30 सदस्यीय 5 उड़ाका दल का गठन किया है। यह् दल सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के साथ ही नकल रोकने तथा अनावश्यक गतिविधियों की सूचना जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को देंगे।
पहले दल के प्रभारी डायट प्राचार्य अनिल कुमार डायट, डायट प्रवक्ता जितेंद्र डायट, शिव प्रताप डायट, सीमा कुमारी और कस्तूरबा इंटर कॉलेज की सविता यादव शामिल है।
दूसरे दल के प्रभारी डीआईओएस डॉ विनोद कुमार राय, जीआईसी के ओपी शर्मा, रमाकांत प्रजापति अणुरानी और गौरा की कुमारी रंजना शामिल है तीसरे दल का प्रभारी बी एस ए हरिश्चंद्र सदर, सदर बी ई ओ विजयपाल त्रिपाठी, आलोक पांडेय्, यह आर पी सदर संध्या कुशवाहा और ए,आर पी भलुअनी अंजनी द्विवेदी शामिल है।
चौथे दल के प्रभारी जीआईसी के प्रधानाचार्य पीके शर्मा, प्रवक्ता गोविंद सिंह, राजकीय हाई स्कूल महुआ बारी के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सील हाटा की सहायक अध्यापक अंजली मिश्रा और राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मालघोट की सहायक अध्यापिका आशा गुप्ता शामिल है।
पांचवे दल के प्रभारी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के वित एवं लेखाधिकारी अबरार आलम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के टीला टाली के प्रवक्ता धर्मेंद्र पांडेय्, जीआईसी के शिवगतुल्लाह , जीआईसी की ममता सिंह और राजकीय हाई स्कूल भरहेचौरा की आरती यादव शामिल है।

Share.