व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल ने ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
##################

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी देवरिया स्थानीय् नगर के व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविंद्र कुशवाहा को एक पत्रक देकर भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर पूर्व मे रुक रही ट्रेनों, अवध आसाम, ग्वालियर बरौनी, बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने के कारण पुनः पूर्वत ठहराव के लिए लोकसभा के यशस्वी भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा के प्रतिनिधि सत्यम कुशवाहा को पत्र देकर मांग का पत्रक देने के बाद सांसद ने मोबाईल से व्यापारी प्रतिनिधि मंडल से कहा कि मै 7 दिसम्बर को लोक सभा की बैठक मे इस पर बहस करूंगा।और रेल मंत्री से इन तीनो ट्रेनों का ठहराव का आदेश लेकर ही आऊंगा।
सभी व्यापारी बंधुओं ने सांसद महोदय का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो अपने जनता के दुख को संज्ञान में लिया।
उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश यादव, कृष्णा गुप्ता, इंदु भूषण श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, रत्नेश, विनोद गुप्ता, आरके गुप्ता, विजय मद्धेशिया एवं कमल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share.