जालौन के ग्राम हरीपुरा की गौशाला की हालत बेहद चिंताजनक
लापरवाही से गोवंश की जान पर संकट, किस पर उठाये जाये सवाल? आखिर प्रशासन की भूमिका पर भी कैसे उठाये सवाल
सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार जालौन जनपद के ग्राम हरीपुरा स्थित गौशाला की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है। गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते गोवंश की सुरक्षा और देखभाल पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गौशाला परिसर में ही मृत गाय को मिट्टी में दबाया गया था, जिसे आवारा कुत्तों ने बाहर निकालकर नोच डाला। यह दृश्य न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोर देने वाला है।
चारा, पानी और ठंड से बचाव की व्यवस्था नदारद
गौशाला में भूसा, लालच और खली का पर्याप्त स्टॉक मौजूद नहीं है। वहीं, पशुओं के पीने के लिए हौद में पानी तक नहीं है। कड़ाके की ठंड के बावजूद न तो हीटर की व्यवस्था है और न ही अलाव की, जिससे गोवंश ठंड से बच सके।
आवारा कुत्तों का आतंक
बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों ने कई छोटे-छोटे गाय के बच्चों को अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि यह सब जानबूझकर की जा रही घोर लापरवाही का परिणाम है।
जिम्मेदार कौन?
ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला की दुर्दशा के बावजूद संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। सवाल उठ रहा है कि गोवंश की हो रही मौतों का जिम्मेदार आखिर कौन है?
स्थानीय लोगों ने विभागीय सम्बन्धितो से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और गौशाला में चारा, पानी व ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
पूरा मामला:
जालौन जनपद, ग्राम हरीपुरा स्थित गौशाला
रिपोर्ट: महेश चौधरी, जालौन





