रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के 31 एमक्यू-9 बी हंटर किलर ड्रोन खरीद रहा।

■ 31 ड्रोन खरीद रहा भारत

भारत की अमरीका के साथ टू प्लस टू वार्ता संपन्न हो चुकी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमरीकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है।

इस वार्ता से सबसे बड़ी बात यह सामने निकल कर आई कि अमरीकी युद्धक ड्रोन एमक्यू-9बी बहुत जल्द भारत को मिल जाएगा। यह वही ड्रोन है जिसने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी अल जवाहिरी को काबुल में 31 जुलाई 2022 को मार गिराया था।

इस हमले को MQ-9B रीपर ड्रोन से अंजाम दिया गया था।

अमरीकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने भी कहा है कि भारत को ड्रोन क्षमता जल्द से जल्द मिले। इसके लिए अमरीकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

■आठ-आठ ड्रोन भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना को दिए जाएंगे।

इसके लिए औपचारिक अनुरोध पहले ही भेजा जा चुका है।

 

Share.