जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण।

देवरिया,जनपद के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने मतदाताओं को आमंत्रित करते हुए ग्राम प्रधानों एवं उनके प्रतिनिधियों को पाती भी सौंपी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत 75 से अधिक होगा वहां के प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए छायादार स्थल एवं बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर लू-हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जहां स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त नींबू पानी, शीतल पेयजल इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने श्री लखन जी इंटरमीडिएट कॉलेज अहिरौली बघेल, संग्राम सिंह बघेल इंटरमीडिएट कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय बतरौली बनकटा, प्राथमिक विद्यालय टड़वा बनकटा, प्राथमिक विद्यालय परसिया छितनी सिंह, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय नोनार कपरदार, प्राथमिक विद्यालय बंगरा बाजार, सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज बखारी बाजार , प्राथमिक विद्यालय पिपरा दक्षिणी सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में रैंप, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, चार्जिंग पॉइंट इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को इस तरह बनाया जाए जिससे मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्मिकों को भी उत्सव का अनुभव हो। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसडीएम भाटपाररानी हरिशंकर लाल, सीओ शिवप्रताप सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Share.