गुरसरांय। होटल पर काम करने बुलाए मजदूर को उसके द्वारा मजदूरी मांगने पर होटल मालिक दबंगों ने उसे भसनेह सुनसान जगह लेकर बेरहमी से मारपीट कर उसका मोबाइल आधार कार्ड और पैसे निकालकर बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गए। विस्तृत जानकारी के मुताबिक साबिर पुत्र शरीफ निवासी आजाद नगर थाना कोच जिला जालौन ने आज 6 दिसंबर 22 को थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसको शानू पुत्र मुन्ना और अमजद खान पुत्र ना मालूम हाल मुकाम अपना ढाबा एरच चुंगी निवासी मोहल्ला पायगा बस स्टैंड गुरसरांय प्रार्थी को होटल के काम से 28 नवंबर 22 को लिबा ले गए थे फिर दो-तीन दिन काम किया और प्रार्थी ने उक्त लोगों से कुछ पैसे देने के लिए कहा तो उक्त लोग ग्राम भसनेह के पास बहला-फुसलाकर ले गये और कहा कि तुम्हें पैसे दे देंगे और घर पर छोड़ देंगे प्रार्थी को बुरी तरह मारा-पीटा और वहीं पर छोड़ दिया प्रार्थी के पास मोबाइल आधार कार्ड और पैसे थे उक्त लोगों ने निकाल लिए प्रार्थी जब होश में आया तो आज दिनांक 6-12- 2022 को थाने में रिपोर्ट लिखाने आया है पीड़ित साबिर ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र मैं शीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने समय तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था अब देखना है कि इस गंभीर मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है।
Previous Articleबंदर की मौत पर समाजसेवियों ने दिखाई मानवता किया अंतिम संस्कार
Next Article विद्यार्थी परिषद ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस