माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन की शुरुआत पूजा में मंत्रोच्चार से हुई

नया संसद भवन ढाई वर्ष में बनकर तैयार हुआ है।
जिसका विधिवत उद्घाटन मई, 2023 को हुआ

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर सबसे पहले पूजा कर सेंगोल की स्थापना की। उद्घाटन की शुरुआत पूजा में मंत्रोच्चार से हुई।
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह से पहले की रस्में सुबह शुरू हुई पीएम मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समारोह में शामिल हुए वही राष्ट्रगान के गायन के साथ शुरू कार्यक्रम।
7.40 बजे के करीब लोकसभा में सेंगोल को रिती-रिवाज के साथ स्थापित किया गया। इसमें शंकराचार्य समेत तमिलनाडु के मठ के 20 पंडित मौजूद रहे।
8 बजे पीएम मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को सौंपा।
9 बजे के बाद नेता भवन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लिखित संदेश भी पढ़ा
नए संसद भवन के मुख्य वास्तुकार बिमल पटेल और
भवन का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा के मालिक प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा को भी नए भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया।

वहीं, कई फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों सहित कुछ प्रमुख हस्तियां हुये शामिल।
संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था और
अब लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है।
इस भवन में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप स्थान का अभाव अनुभव किया जा रहा था, इसलिए नए भवन की जरूरत पहले से ही थी।
अब नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में पहले के 550 की जगह 888 सदस्य और राज्यसभा में 250 की जगह 384 सदस्य बैठ सकेंगे।
दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा के चैंबर में ही आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि पूरा संसद भवन तीन मंजिला है जो 64,500 वर्ग मीटर के दायरे में फैला है।
इस नये भवन के निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपये आई है।

Share.