मुझे जो स्नेह और सहयोग काम करने मे हमारे स्टाफ और क्षेत्रीय जनता का मिला है भुलाया नही जा सकता -अंकित

उरई जालौन माधौगढ सर्किल के थाना रेढर मे सब इंस्पेक्टर अंकित चौरस सिया का विदायी समारोह उनके स्टाफ के द्वारा सब इंस्पेक्टर सिकरवार सिंह की अध्यक्षता मे आरक्षी जीतू सिंह के संचालन मे मनाया गया जिसमे उनके सभी सहयोगी और वरिष्ठ जनो ने सब इंस्पेक्टर अंकित चौरस सिया को पुष्पाहार पहिनाकर मिष्ठान खिलाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही भरे और रुदे गले से उन्हे विदाई दी
इस दौरान उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी अरूण कुमार आरक्षी अरूण कुमार, रंजीत सिंह,आरक्षी ठाकुर ऋषि सिंह, भूपेन्द्र सिंह सोलवी,राघवेन्द्र मुकेश कुमार, पत्रकार एकता संघ के जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले आदि उपस्थित रहेl
पत्रकार एकता संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनियां ने आपने सारगर्भित उदबोधन मे कहा स्थानान्तरण शासकीय स्वाभाविक प्रक्रिया है अंकित जी जहां रहे वहां स्वस्थ रहे और सानन्द रहे दिनो दिन प्रगति करे
स्थानान्तरित सब, इंस्पेक्टर अंकित चौरसिया ने कहा मुझे कार्य करने में जो सहयोग और स्नेह स्टाफ के अधिकारियो, सहयोगियो व स्थानीय जनता का मिला है उसे भुलाया नही जा सकता
मैने सभी से सीखा है आरक्षी ठाकुर ऋषि सिंह ने विदायी समारोह मे आये सभी आन्तुको और स्टाफ का आभार जताया

Share.