क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो कि खेल ही नही बल्कि एक भावना है – शिवराम तिवारी शैलू
गढ़ कुंडार क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो कि खेल ही नही बल्कि एक भावना है यह खेल लोगो को एक साथ लाता है और दूसरे देशों के साथ संबंधों को मजबूत करता है यह विचार सरपंच शिवराम तिवारी ,शैलू अध्यक्ष पंचायती राज्य सरपंच संघ सम्भाग सागर के द्वारा ग्राम ढीमरपुरा निवाड़ी स्थित बजरंगबली स्टेडियम क्रिकेट ट्यूनमेन्ट का उद्धघाटन समारोह में व्यक्त किये
साथ ही बताया कि आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवाओं द्वारा किया गया यह आयोजन अति सराहनीय है
स्वामी विवेकानन्द जी जो कि युवाओं के लिए आदर्श तो है ही साथ ही समूचे युवाओं के लिए उनका जीवन चरित्र मार्गदर्शक है कैसे कम समय मे युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए अल्प समय मे ही उनके ज्ञान का परचम देश देशान्तर में फैल गया था उनके जीवन से युवाओं को यह शिक्षा लेनी चाहिए कि एक युवा उर्जा जब समाज के उत्थान के लिए प्रयास करती है तो कुछ ही समय मे समाज मे फैली कुरीतियों का अंत हो जाता है
इसके साथ ही उपस्थित लोगों को युवा दिवस की बधाई एवं कमेटी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट पं रिंकू महाराज पूंछ