सरस्वती विद्या मन्दिर की प्रबंध समिति ने दिवंगत हुतात्माओ को दी श्रंद्धाजलि
उर ई जालौन सरस्वती विद्या मन्दिर झांसी रोड मे दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि देने के लिये प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम चच्चू की अध्यक्षता और प्रबंधक शरद शर्मा की उपस्थिति मे श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे समिति के सदस्य इंजीनियर संजय गुप्ता, सभासद लक्ष्मण दास बाबानी, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, योगेश निरंजन आदि ने सभी हुतात्माओ को श्रद्धिजंलि अर्पित की।
प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी ने सभी अतिथियो का परिचय कराया, संचालन का दायित्व निभाया प्रवक्ता गोविन्द श्याम ने आभार ज्ञापित किया
व्यवस्था प्रमुख आचार्य कामता प्रसाद त्रिपाठी ने! इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।