• ग्राम पाण्डौरी में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न करना बनी हुई समस्या ग्रामीणों को खुद करनी पड़ रही है सफाई ।
  • ग्रामीणों द्वारा खुद मोर्चा संभाल कर नालियां साफ कर सरकार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं
  • बता रहे हैं कि हम ग्रामवासी भी हैं देश हित में आगे ग्राम सफाई में स्वयं ग्रामीण अपनी भूमिका अग्रणी रखकर ग्राम को स्वच्छ रखने का प्रयास करते रहेंगे
  • सफाई कर्मी नदारद होने की वजह से वृद्धावस्था मे भी मजबूर हैं अपने रास्ते, गलियों की नालियों को साफ करने को
  • ग्रामीणों को पता नहीं कि सफाई कर्मी गांव छोड़कर आखिर कहां व्यस्त रहते हैं

मामला है ग्राम पाण्डौरी का सुने:

झांसी जिला की तहसील मोंठ के ग्राम पाण्डौरी में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न करने की वजह से ग्रामीणों को खुद सफाई करनी पड़ रही है

इस दीपावली के पावन पर्व पर भी जहां घर घर सफाई हो रही है वही सफाई कर्मचारी भी अपने घरों पर व्यस्त है गांव में आने का तो एक मात्र गांव में दिखावा है और लोगों को दिखावा करके चले जाते हैं ना तो कभी नाली सही साफ करते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

हर महीना अपनी पेमेंट लेने जरूर अधिकारी समय पर ले लेते हैं गांव की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता

इसी तरह लोगों को हरदम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Share.