नवरात्रि के पुण्य अवसर पर श्री श्री 1008 श्री शिव एवं गाड़ीवान दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट पंकज रावत
फोकस न्यूज़ 24×7
■■■■■■■■■■■■■■■
चिरगांव ब्लॉक के धमना में नवरात्रि के पावन पर्व पर
इस कार्यक्रम के आचार्य पंडित श्री अवध बिहारी तिवारी साहित्याचार्य वाराणसी द्वारा व पंडित श्री सुखसागर द्विवेदी जी भागवत आचार्य भदरवारा के संचालन में एवं पंडित श्री अकल बिहारी तिवारी, गणेश जी मिश्र शक्तिभहरो पंडित श्री राहुल शास्त्री जी इंदरगढ़ आदि ब्राह्मणों के द्वारा
प्रातः 8:00 बजे से दैनिक पूजन एवं दुर्गा सरस्वती का पाठ महामृत्युंजय आदि का जप
एवं आज शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से लेकर के 3:00 बजे के मध्य किया
देवताओं को अनेक प्रकार की औषधियों से स्नान सहस्त्रधारा का कार्यक्रम शास्त्रीय विधान के अनुसार वैदिक विधि के अनुसार संपादित श्री आचार्य जी के माध्यम से कराया गया
उक्त कार्यक्रम के आयोजन श्री वीरेंद्र कुमार पटेल एवं समस्त ग्राम वासियों के अथक प्रयास से एवं सहयोग से यह महान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा साथ ही समस्त ग्राम वासियों ने उक्त कार्यक्रम का दर्शन एवं जलाभिषेक भगवान के ऊपर करके पुण्य अर्जित किया