आज 169 प्रकरणों में से 165 हुए निस्तारित।


इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, ईओ रोहित सिंह, डीपीओ कृष्णकांत राय, पीओ डूडा विनोद कुमार मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, जिला मत्स्य विकास अधिकारी नन्दकिशोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आरटीआई आवेदनों के संदर्भ में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित थे।
इसी क्रम मे राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में 24 फरवरी को शाम 4 बजे कलक्ट्रेट सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के संबन्ध  में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में समस्त एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण सत्र में राज्य सूचना आयुक्त द्वारा आरटीआई से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।

Share.