गरौठा ( गुरसरांय) बुन्देलखण्ड किसान सेवा संघ अराजनैतिक के द्वारा हरनारायण सिंह घोष जिला संगठन मंत्री की अध्यक्षता में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को हल करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी गरौठा क्षितिज द्विवेदी को सौंपा
ज्ञापन किसानों ने अवगत कराया है कि किसान संगठनों के माध्यम से किसानों की समस्याओं को समय-समय पर उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराते रहे हैं लेकिन सरकार की उदासीनता की वजह से किसानों की समस्याओं को हल नहीं किया जाता है सिर्फ खानापूर्ति कर गुमराह किया जाता है बुंदेलखण्ड में आज भी किसान बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी मूलभूत सुविधाओं से देश के आजादी के समय से वंचित है किसान गरीब मजदूर आदि सभी वर्ग समस्याओं से जूझ रहे है बुंदेलखण्ड का किसान सूखा दैवीय आपदाओं अन्ना जानवरों आदि से परेशान है
बुंदेलखण्ड किसान सेवा संघ(अरा.) निम्नवत् मांग करता है, खेत में कटीले तार और ट्रैक्टर ट्राली पर लगी रोक के आदेश से किसान परेशान है कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली के अलावा दूसरा कोई साधन मजदूरों को ले जाने के लिए ना होने से इसे उपयोग में लाया जाता है सरकार के आदेश पर ट्रैक्टर ट्राली पर चालान होने से किसानों एवं मजदूरों की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है और फसलों की सुरक्षा हेतु कटीले तारों को खेत के चारों ओर लगा कर किसान फसलों की जानवरों आदि से सुरक्षा करता है एवं कटीले तार लगाना किसान की मजबूरी है
सरकार किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए कटीले तार लगाने व अपने खेतों तक ट्रैक्टर ट्राली से खेतिहर मजदूर लाने ले जाने आदि की छूट दी जाए किसानों के चालान ना काटे जाएं,बुंदेलखण्ड में किसानों की खरीफ 2022 उर्द तिल मूंग मूंगफली आदि फसलें अतिवृष्टि से नष्ट हो गई फसल नुकसान का मुआवजा एवं बीमा राशि जल्द से जल्द दिलाई जाए,किसान अन्ना जानवरों से त्रस्त है हर गाँव में स्थाई और अस्थाई गौशालाएं बनवाई जाए,ब्लॉक बामौर के अन्तर्गत ग्राम पठा एवं गुरसरांय ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम राजापुर में शीघ्र ही गौशाला का निर्माण कराया जाए,बुंदेलखण्ड के झाॅंसी जिले में किसानों को सिंचाई हेतु निजी ट्यूबवेल (नलकूप) बिजली आस्थाई 5 Hp तक के कनेक्शन मुफ्त दिये जाए,झाॅंसी जिले की तहसील गरौठा में घरौनी सर्वेक्षण वर्ष 2020 में हुआ था और घरौनी प्रपत्रों को जनवरी 2021 में ब्लॉक बामौर के कई गांवों में बांटे गए थे जिसमें अनेकों गलतियां एवं त्रुटियों को सही कराया जाए,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को राशि दिलवाई जाए एवं त्रुटियों को सही कराया जाए,बुंदेलखण्ड के किसानों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का पता ही नहीं होता है
किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं में घोटाला किया जाता है और शिकायत करने पर ध्यान नही दिया जाता है किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में भृष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शिता लाई जाए और योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए, जिला मुख्यालय पर किसान दिवस की जानकारी बुन्देलखण्ड किसान सेवा संघ(अरा.)को नहीं दी जाती है जिससे जानकारी का अभाव रहता है अतः सम्पूर्ण किसान दिवस की सही जानकारी किसानों को मिले।अगर किसानों की इन मांगों पर शीघ्र हल नहीं किया गया तो अन्यथा की स्थिति में किसान सड़कों पर उतर कर अंशन एवं आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी साम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
इस मौके पर मुन्ना वरगांय, संजीव त्रिपाठी, हृदेश पटेल, राहुल कुमार तिवारी, सिंह कुमार तिवारी, विनोद पाठक, संजय श्रीवास्तव, ओमकार पटेल आदि किसान उपस्थित रहे।