आज झांसी मण्डल में कई लोगों ने थामा NCRMU का दामन
■ आज सुनील पुरोहित व हरिमोहन शर्मा,मुन्ना सिंह यादव और किशन भी हुये NCRMU मे सम्मिलित ।
झाँसी दिनांक 11.03.25 को NCRMU के झांसी मण्डल कार्यालय में सिग्नल & टेलिकॉम विभाग एवम् वाणिज्य, डीजल शेड से NCRES को छोड़कर कई युवा साथियो के साथ NCRMU की कार्यशेली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की।
और मण्डल सचिव अमर सिंह यादव की उपस्थिति में NCRMU की सदस्यता ग्रहण की।
तथा मण्डल सचिव अमर सिंह यादव ने सभी साथियों को सदस्यता कार्ड के साथ माला पहनाकर स्वागत किया ।
NCRES को छोड़कर आये साथियों के नाम इस प्रकार से है –
■ सुनील पुरोहित (सिग्नल & टेलिकॉम),
■ हरिमोहन शर्मा(वाणिज्य),
■ मुन्ना सिंह यादव(वाणिज्य),
■ किशन (डीजल शेड) !
सभा में भावेश प्रसाद सिंह(मण्डल कार्य अध्यक्ष),
मनोज जाट(मण्डल संयुक्त सचिव),
सुनील पाल (मण्डल उपाध्यक्ष),
निर्मल सिंह संधू(मण्डल उपाध्यक्ष),
तेज सिंह मीना (मण्डल उपाध्यक्ष),
राजेश नामदेव(मण्डल कोषाध्यक्ष),
अनिरुद्ध यादव(मण्डल उपाध्यक्ष),
बी के उपाध्यय(मण्डल सहा. सचिव)
आई लिन लाल(मण्डल सहा. सचिव)
आदित्य तिवारी (शाखा सचिव) –
जय सिंह यादव, दीपक शिंदे,संजीव द्ववेदी,राजेंद्र यादव ,मुकेश यादव,बृजमोहन सिंह ,संजीवन राय(शाखा अध्यक्ष),जितेन्द्र खरे(शाखा अध्यक्ष) ,
राज कुमार ,प्रवेश सिंह (ईसीसी सोसाइटी डायरेक्टर ),शेलेन्द्र यादव, आनंद प्रजापति,कालू राम, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे !