देर रात तक वहां के स्थानीय लोगो को समझने बुझाने के बाद कार्यवाही हुयी सम्पन्न।

नजूल भूमि कुल रकवा 1.92 एकड़ कुल 7770 वर्ग मीटर बेसकीमती भूमि जिसकी जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार भूमि का कुल मूल्य 42,73,50,000.00 रू० हुयी कब्जा मुक्त 

  • कुल रकवा 1.92 एकड़ भूमि अवैधानिक कब्जा से हुयी मुक्त। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन को मिली सफलता।
  • व्यापारी कोर्ट में कार्रवाई के तरीके के प्रयास को कब्जा न हटाने की बात करते रहे। पर नही सुना किसी ने।

उरई (जालौन)उरई के मौनी माता मंदिर राठ रोड पुरानी सब्जी मंडी के पीछे व थाना उरई के निकट स्थित धर्मशाला की नजूल की जमीन

  • गाटा संख्या 1344 रकवा 0.17 एकड़,
  • गाटा संख्या: 1345 रकवा 0.24 एकड,
  • गाटा संख्या 1346 रकवा 0.44 एकड
  • गाटा संख्या 1347 रकवा 0.47 एकड,
  • गाटा संख्या 1348 रकवा 0.52 एकड तथा
  • गाटा संख्या 1349 रकवा 0.08 एकड

कुल रकवा 1.92 एकड़ भूमि पर अवैधानिक रूप से 28 व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक रूप से टिम्बर का बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा था।

इन अवैध कब्जाधारियों एवं अवैध कारोबारियों को नगर मजिस्ट्रेट उरई के कार्यालय कई बार नोटिस के माध्यम से कब्जा हटाने हेतु सूचित किया गया तथा मुनादी की कार्यवाही की गयी किन्तु संबंधित अवैध कब्जाधारियों द्वारा नजूल भूमि से अपना कब्जा न हटाने व कोर्ट में कार्रवाई तरीके के प्रयास कर कब्जा न हटाने की बात करते रहे।
किन्तु इन व्यक्तियों द्वारा नजूल की जमीन से अवैध कब्जा न हटाने पर इनके विरूद्ध पी. पी.एक्ट के तहत अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जालौन के न्यायालय में वाद की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

सभी पक्षो को सुनने के उपरान्त न्यायालय द्वारा इन व्यक्तियों का नजूल भूमि अवैध पाये जाने पर कब्जा हटाने के आदेश पारित किये गये।

इन सभी अवैध कब्जाधारियों व अवैध कारोबारियो से कई चरणो में नगर मजिस्ट्रेट उरई व क्षेत्राधिकारी नगर उरई द्वारा वार्ता कर समझाने का प्रयास किया गया किन्तु इन सभी अवैध कब्जादारो व अवैध कारोबारियों द्वारा विरोध में सक्रिय भूमिका निभाये जाने की बात प्रकाश में आने पर राठ रोड स्थित नजूल भूमि कुल रकवा 1.92 एकड़ कुल 7770 वर्ग मीटर बेसकीमती भूमि जिसकी जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार भूमि का कुल मूल्य 42,73,50,000.00 रू० है, के दृष्टिगत बाबजूद नोटिस व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जालौन के न्यायालय द्वारा पारित आदेश को भी न मानते हुये अनुचित कृत किये जाने की सम्भावना पर दिनांक 10.06.2023 की रात्रि से ही मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी तथा अवैध कब्जाधारियों व अवैध कारोबारियों के सामान को हटवाने हेतु लेवर वाहन आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुये नगर मजिस्ट्रेट उरई  राम प्रकाश व क्षेत्राधिकारी नगर गिरजा शंकर त्रिपाठी  के नेतृत्व में व कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार राठौर की सूझबूझ  के दृष्टिगत टीम ने नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की शांति प्रिय ढंग से वहां के लोगो को समझने बुझाने के बाद कार्यवाही करायी  सम्पन्न।

Share.