कैम्प कमांडेन्ट कर्नल संदीप सिंह ने महत्वपूर्ण विषय मैप रीडिंग के अन्तर्गत इंट्रोडक्शन टू मैप पर व्याख्यान

देवरिया। बनकटा विकासखंड के रतसिया स्थित बुद्ध महाविद्यालय में एनसीसी यूपी 52 बटालियन में शिविर के चौथे दिन का प्रारम्भ डेल्टा योग से शुरू हुआ। अल्फा तथा ब्रेमो कंपनी के कैडेटो ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं चार्ली कंपनी के 129 कैडेटों ने जलपान के फायरिंग का अभ्यास किया। अन्य कैडेटों को एफसीबीसी मैप रीडिंग आपदा प्रबंधन हेल्थ एंड हाईजीन आदि की जानकारी दी गई।दोपहर 12 बजे कैम्प कमांडेन्ट कर्नल संदीप सिंह ने प्रमाण पत्र परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषय मैप रीडिंग के अन्तर्गत इंट्रोडक्शन टू मैप पर व्याख्यान दिया सायं काल में कैडेटों ने फुटबॉल,बाली बाल, आदि खेलों का अभ्यास किया।

रात्रि में थर्ड ऑफिसर ओम नारायण तिवारी ने नेतृत्व में कैडेटों ने कल्चर प्रोग्राम की तैयारी की।

 

Share.