*जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत में महिला व पुरुष का बैठक हुआ संपन्न*

 

प्रतापपुर (एसएनबी) :-विकास खण्ड – बनकटा के ग्राम पंचायत सोहनपुर में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्रामोदय देवरिया के प्रति निधि के रूप में प्रभुनाथ यादव जी के द्वारा ग्राम पंचायत पेय जल स्वच्छता समिति , W.S.P.का गठन महिला / पुरुष बैठक/ PRA का गठन/प्रभात फेरी हैंड वाश का आयोजन किया गया l जिसमें जल जीवन मिशन योजना के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं दुषित जल पिने से होने वाले बिमारीयो जैसे – उल्टी-दस्त, हैजा,टाइफाइड, मलेरिया,डेंगू, दांत,हड्डी, किडनी, लीवर, व पाचन तंत्र आदि का खतरा बढ़ जाता है के बारे में बताते हुए!

ग्राम पंचायत के लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में जागरूक किया गया एवं स्वच्छ जल का निरंतर उपयोग करने के लिए अपिल किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी नागेश सिंह, रोजगार सेवक अवधेश यादव व पंचायत सहायक मंन्जू देवी के सम्मानित पुरुष तथा महिलाओं की उपस्थित जिसमें सुरेन्द्र, छोटेलाल,नरेश सिंह, रमेश गुप्ता, महेंद्र पाल, बिजयबहादुर, मोतिलाल गोड़, हिमांशु कुमार,सरस्वती देवी,आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा व समूह की भी महिलाएं उपस्थित रहीं!

साथ ही साथ विद्यालय के बालक/बालिकाओं को भी इस मिशन के बारे में रूबरू कराया गया जिसमें स्कूल के प्राचार्य के साथ अध्यापिका/अध्यापक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे l

Share.