वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशनरों का बैंक खाता एन०पी०सी०आई (NPCI) से लिंक कराना अनिवार्य

देवरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 से पेंशन की धनराशि एन०पी०सी०आई (NPCI) लिंक खाता में ही प्रेषित की जा रही है। जनपद देवरिया में अभी तक 7698 वृद्धवस्था पेंशनरों द्वारा अपने बैंक खाता को एन०पी०सी०आई (NPCI) से लिंक नही कराया गया है, जिसके कारण इन पेंशनरों को पेंशन की किस्त का लाभ नही प्राप्त होगा।
जिन वृद्धावस्था पेंशनरों द्वारा अभी तक अपने बैंक खाता को एन०पी०सी०आई (NPCI) से लिंक नही कराया गया है, वे अपने बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क कर अपने बैंक खाता को एन०पी०सी०आई (NPCI) से लिंक करा लें, अन्यथा पेंशन की धनराशि प्राप्त नही होगी जिसके लिये सम्बन्धित पेंशनर स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Share.