सूना घर पाकर अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
स्थान: ग्राम साकिन, थाना समथर क्षेत्र, मोठ (झांसी)
रिपोर्ट – FocusNews24x7
मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में एक सूने घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़िता हुस्ना पत्नी मरहूम मुबीन खान ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पति की कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और वे अपने वृद्ध सास-ससुर व छोटे बच्चों के साथ रहती हैं।
दिनांक 11 मई को सास की गंभीर बीमारी (पैरालिसिस) के इलाज के लिए वे झांसी गई थीं और घर में ताला लगाकर चली गईं। दिनांक 13 जुलाई को जब वे दोपहर 1 बजे घर वापस लौटीं तो देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं, अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर के लॉक भी टूटे हुए थे।
चोरी गए सामान में करीब 8 तोला सोना, 100 ग्राम चांदी के आभूषण और ₹30,000 नगद शामिल हैं।
घटना की सूचना 112 डायल नंबर पर दी गई, साथ ही थाना समथर में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।
FocusNews24x7 आपके क्षेत्र की हर खबर, सबसे पहले
जुड़ें रहें हमारे साथ – सच, सरलता और संकल्प के साथ!




