यूपी बोर्ड (UP Board) से कक्षा 9वीं और 11वीं की पढ़ाई करने को सोच रहे छात्रों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है. यूपी बोर्ड ने अगले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 9

वीं और 11वीं (class 9th and 11th) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे अपने स्कूलों की मदद से आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बता दें कि पहले यूपी बोर्ड से कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं (UP Board class 9th and 11th) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 थी जिसे अब बढ़ाकर 10 सितंबर 2022 कर दी गई है.

दरअसल तकनीकि समस्याओं के चलते यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं एडमिशन के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन कराने में असफल रहे थे. असफल छात्र और स्कूल संचालक बोर्ड से रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाए (extend the date of registration) जाने की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9वीं, 11वीं एडमिशन (class 9th, 11th admission) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों को बढ़ाया है

बता दें कि छात्र अपने विवरण को 16 से 30 सितंबर 2022 तक संशोधित कर सकते हैं. संशोधित करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Share.